मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में जीएसटी संग्रहण में रिकॉर्ड वृद्धि
रायपुर। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ईमानदार शासन और सख्त वित्तीय अनुशासन के दम पर राजस्व वृद्धि में भी देश का नेतृत्व किया जा सकता है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय के महानदी भवन में आयोजित वाणिज्यिक कर विभाग (GST) की समीक्षा बैठक में यह जानकारी सामने आई।
2024-25 में राज्य को मिला 23,448 करोड़ का कर राजस्व
अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य को GST और VAT से कुल 23,448 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो कुल कर राजस्व का 38% है। इसमें 18% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है, जो देश में सबसे अधिक है।
CM साय के निर्देश – टैक्स चोरी पर होगी सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर का पैसा राज्य के विकास की रीढ़ होता है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को ईमानदारी से कर अदा करना चाहिए। उन्होंने फर्जी बिल, दोहरी बहीखाता प्रणाली और गलत टैक्स दरों से कर चोरी करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।
GST पंजीकरण प्रक्रिया अब सिर्फ 2 दिन में
विभाग की नवाचारी पहल की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री साय ने बताया कि पहले जहां जीएसटी पंजीकरण में 13 दिन लगते थे, अब इसे घटाकर सिर्फ 2 दिन कर दिया गया है, जिससे कारोबारियों को त्वरित सेवा मिल रही है।
33 जिलों में जीएसटी कार्यालय, पारदर्शिता और समयबद्ध सेवाएं
प्रदेश के सभी 33 जिलों में GST कार्यालय संचालित किए जा रहे हैं, जिससे करदाताओं को सेवाएं समयबद्ध और पारदर्शी रूप से मिल रही हैं। इससे कर अपवंचन पर लगाम लगी है और राजस्व संग्रह में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।