छत्तीसगढ़ को मिले 5 नए IPS अधिकारी, पूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्लै को मिला होम कैडर…

50
छत्तीसगढ़ को मिले 5 नए IPS अधिकारी, पूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्लै को मिला होम कैडर...

UPSC 2023: छत्तीसगढ़ को मिले पांच नए आईपीएस अधिकारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2023 में चयनित उम्मीदवारों का कैडर आवंटन (IPS Cadre Allocation) हो गया है। इस प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ को 5 नए आईपीएस अधिकारी मिले हैं, जो राज्य की कानून व्यवस्था और प्रशासन को नई दिशा देंगे।

पूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्लै को मिला होम कैडर

छत्तीसगढ़ की बेटियों ने इस बार भी सफलता की कहानी लिखी है।

  • पूर्वा अग्रवाल, जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक 189 प्राप्त की, को उनका गृह राज्य छत्तीसगढ़ कैडर मिला है।

  • अनुषा पिल्लै, जिन्होंने रैंक 202 हासिल की, को भी छत्तीसगढ़ कैडर मिला है।
    अनुषा, वरिष्ठ IAS अधिकारी रेणु पिल्लै (ACS) और पूर्व आईपीएस संजय पिल्लै की बेटी हैं।

देशभर से आए तीन अन्य अफसरों को भी छत्तीसगढ़ कैडर

तीन अन्य उम्मीदवार, जो दूसरे राज्यों से हैं, उन्हें केंद्र सरकार की कैडर नीति के अनुसार छत्तीसगढ़ कैडर मिला है:

  • यश कांवत (रैंक 778)दिल्ली

  • आदित्य कुमार (रैंक 861)उत्तर प्रदेश

  • बनसोड़े प्रतीक दादासाहेब (रैंक 862)महाराष्ट्र

ये सभी युवा अधिकारी अब छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षण और पोस्टिंग के बाद प्रशासनिक जिम्मेदारी संभालेंगे।

शिक्षा को अपनाए और नशे से दूर रहें : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ को मिला प्रशासनिक मजबूती का नया आधार

इस बैच के ये पांच आईपीएस अधिकारी आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की आंतरिक सुरक्षा, शांति व्यवस्था और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रणनीतिक भूमिका निभा सकते हैं। युवा और ऊर्जावान इन अफसरों से राज्य को काफी उम्मीदें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here