छत्तीसगढ़: फार्मेसी स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर, जाने क्या है खास….

12
छत्तीसगढ़: फार्मेसी स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर, जाने क्या है खास….

छात्रों के विरोध के बाद काउंसिल ने बदला फैसला

रायपुर। फार्मेसी स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर है। छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल ने 1 जून से लागू की गई रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण फीस में वृद्धि को वापस लेने का निर्णय लिया है। यह फैसला बुधवार को हुई काउंसिल बैठक में लिया गया, जिसमें फीस बढ़ोतरी को लेकर हो रहे विरोध पर विस्तृत चर्चा हुई।

अब लागू होंगी कोविड से पहले की पुरानी दरें

काउंसिल ने स्पष्ट किया है कि अब से कोविड काल से पूर्व की फीस दरें ही लागू रहेंगी। इससे नए और पुराने छात्रों दोनों को राहत मिलेगी।

एक माह में वसूली गई बढ़ी हुई राशि भी होगी रिफंड

काउंसिल ने यह भी निर्णय लिया है कि पिछले एक महीने में जिन छात्रों से बढ़ी हुई राशि ली गई थी, वह पूरी तरह से वापस की जाएगी। यह कदम छात्रों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

16 करोड़ फंड वाली काउंसिल के फैसले पर उठे थे सवाल

बढ़ी हुई फीस को लेकर काउंसिल की मंशा पर सोशल मीडिया और छात्र संगठनों में सवाल उठाए जा रहे थे, क्योंकि परिषद के पास पहले से 16 करोड़ का फंड मौजूद है।

छात्र संगठनों और फार्मेसी स्टूडेंट्स ने जताई संतुष्टि

फैसले के बाद राज्य भर के फार्मेसी छात्रों और छात्र संगठनों ने सरकार व काउंसिल का आभार जताया है और कहा कि इससे छात्रों पर आर्थिक बोझ कम होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here