छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान, UPSC Mains पास करने वाले छात्रों को मिलेगा ₹1 लाख की प्रोत्साहन राशि…

18
छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान, UPSC Mains पास करने वाले छात्रों को मिलेगा ₹1 लाख की प्रोत्साहन राशि...

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (UPSC Mains) पास करने वाले प्रदेश के सभी वर्गों के प्रतिभागियों के लिए एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। इसका मकसद राज्य के होनहार विद्यार्थियों को UPSC साक्षात्कार की तैयारी में आर्थिक सहयोग प्रदान करना है।

महापौर सम्मान निधि से मिलेगा लाभ

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह सहायता राशि नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले छात्रों को दी जाएगी। यह प्रोत्साहन महापौर सम्मान निधि के तहत प्रदान की जाएगी, जिससे छात्र तैयारी पर पूरा फोकस कर सकें।

सभी वर्गों के छात्रों के लिए लागू

यह योजना केवल SC/ST वर्गों के लिए नहीं, बल्कि सभी वर्गों के अभ्यर्थियों पर लागू होगी, बशर्ते वे नगर निगम क्षेत्र में रहते हों। इससे पहले राज्य के आदिम जाति कल्याण विभाग SC/ST अभ्यर्थियों को पहले ही प्रारंभिक परीक्षा के बाद आर्थिक सहायता देता रहा है।

छत्तीसगढ़ में स्कूलों और शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण तेज, कलेक्टरों को जारी हुए निर्देश…

UPSC में छत्तीसगढ़ का बढ़ रहा दबदबा

राज्य सरकार की यह पहल ऐसे समय में आई है जब छत्तीसगढ़ के छात्र UPSC में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

  • पूर्वा अग्रवाल (रायगढ़-खरसिया): 65वीं रैंक

  • अर्पण चोपड़ा (मुंगेली): 313वीं रैंक

  • मानसी जैन (जगदलपुर): 444वीं रैंक

  • केशव गर्ग (अंबिकापुर): 496वीं रैंक

  • शची जायसवाल (अंबिकापुर): 654वीं रैंक

इन उपलब्धियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है और इस योजना से और भी छात्र प्रेरित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here