छत्तीसगढ़: नग्न अवस्था में युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी, सिर कुचलकर हत्या की आशंका

19
छत्तीसगढ़: नग्न अवस्था में युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी, सिर कुचलकर हत्या की आशंका

भिलाई स्टील प्लांट के हिर्री माइंस क्षेत्र में मिला शव, पुलिस ने हत्या की जताई आशंका

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बुधवार सुबह एक खौफनाक वारदात सामने आई। भिलाई स्टील प्लांट के हिर्री माइंस क्षेत्र में एक अज्ञात युवक की खून से सनी और नग्न अवस्था में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का सिर बुरी तरह कुचला हुआ था, जिससे पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई है। यह क्षेत्र CISF की सुरक्षा घेरे में आता है।

काम के दौरान मिला शव, मजदूरों ने दी सूचना

घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र के डोलोमाइट खदान, छतौना की है। बुधवार सुबह यहां काम कर रहे श्रमिकों ने एक युवक का शव देखा और तुरंत खदान के अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद खदान प्रबंधन अधिकारी रमेश कुमार चौबे ने पुलिस को जानकारी दी।

हत्या से पहले शराब पार्टी की आशंका

पुलिस जांच के दौरान घटनास्थल से शराब की बोतलें, डिस्पोजल गिलास, कुछ खाने-पीने का सामान और एक बोरी में कपड़े मिले हैं। खास बात यह रही कि मृतक के सिर के नीचे उसकी ही शर्ट रखी थी, जिससे पुलिस को आशंका है कि युवक को योजनाबद्ध तरीके से खदान क्षेत्र में बुलाया गया और नशे के दौरान या बाद में सिर कुचलकर हत्या की गई।

शिनाख्त अभी बाकी, युवक की उम्र 25 से 30 के बीच

चकरभाठा थाना प्रभारी उत्तम साहू के अनुसार, मृतक की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच है और रंग गेहुआं है। युवक की पहचान के लिए पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है, साथ ही लापता युवकों की जानकारी भी खंगाली जा रही है।

नाला पार करते समय मां की गोद से फिसली मासूम, तेज बहाव में बह गई 3 माह की बच्ची, डीडीआरएफ टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी…

मामले की गंभीरता से जांच जारी

पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि हत्या रंजिश में की गई या शराब के नशे में विवाद का नतीजा थी। पुलिस हर संभावित एंगल से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here