रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है और राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। गुरुवार को रायपुर, दुर्ग समेत 106 से ज्यादा इलाकों में बारिश दर्ज की गई, जो जून महीने की अब तक की सबसे ज्यादा बारिश रही।
औसतन 36.79 मिमी बारिश, कई जिलों में भारी वर्षा
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में औसतन 36.79 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। बिलासपुर 31.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म जिला रहा।
30 जिलों में यलो अलर्ट, बिजली गिरने की आशंका
मौसम विभाग ने रायगढ़, सूरजपुर और कोरिया सहित 30 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। चेतावनी दी गई है कि इन इलाकों में तेज गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है, अतः लोग सावधानी बरतें।
अब तक सामान्य से 25% कम बारिश, बलरामपुर बना अपवाद
1 जून से 26 जून तक प्रदेश में कुल 112.6 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य रूप से यह आंकड़ा 149.6 मिमी होना चाहिए था। यानी अब तक 25% कम वर्षा दर्ज की गई है।
हालांकि बलरामपुर जिले में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई, जहां अब तक 228.2 मिमी बारिश दर्ज की गई — सामान्य से 114% अधिक।
प्राइवेट स्कूलों की मांग: ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएं निशुल्क पाठ्यपुस्तकें – मुख्यमंत्री को लिखा पत्र…
अगले 6 दिन ऐसे ही रहेंगे मौसम के मिजाज
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 5 से 6 दिनों तक बारिश का यही सिलसिला जारी रहेगा। लोगों को गरज-चमक और बिजली से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।