छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: 9 जिलों में बारिश की चेतावनी, जानें कब होगा मौसम साफ

40
Chhattisgarh Weather Update: 9 जिलों में बारिश की चेतावनी, जानें कब होगा मौसम साफ

मानसून ने दी समय से पहले दस्तक

छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून ने तय समय से लगभग 15 दिन पहले ही एंट्री कर ली है। इसके साथ ही राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश और आंधी-तूफान का दौर भी शुरू हो गया।

9 जिलों में बारिश का अलर्ट

29 मई को दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा देखी गई। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 से 48 घंटों में बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है।

कहाँ हुई बारिश?

  • दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर बारिश

  • मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में भी कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज

  • बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के कारण हुई सक्रियता

तापमान में बढ़ोतरी के संकेत

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी संभव है। इससे गर्मी का असर एक बार फिर बढ़ सकता है।

हाउसिंग बोर्ड में खुला भ्रष्टाचार का बड़ा खेल, गरीबों के मकानों को बनाया गया ‘ऑफर आइटम’…

अभी किसी जिले में चेतावनी नहीं

फिलहाल प्रदेश के किसी जिले में रेड या ऑरेंज अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है, लेकिन स्थानीय स्तर पर बारिश की हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here