छत्तीसगढ़ की बेटी ने रचा इतिहास: बनीं वीनस मिसेज इंडिया 2025 की फर्स्ट रनरअप…

34
छत्तीसगढ़ की बेटी ने रचा इतिहास: बनीं वीनस मिसेज इंडिया 2025 की फर्स्ट रनरअप...

बीजापुर, छत्तीसगढ़ की राजकुमारी सपके ने वीनस मिस एंड मिसेज इंडिया 2025 सीजन 4 में फर्स्ट रनरअप का खिताब जीतकर राज्य और क्षेत्र का नाम रोशन किया। यह प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता 27 अप्रैल को जयपुर के अजमेर रोड स्थित एक शानदार रिजॉर्ट में आयोजित की गई थी, जिसमें पूरे भारत से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

तीन कैटेगरी में हुआ मुकाबला, टैलेंट और ग्रेस का दिखा जलवा

प्रतियोगिता में मिस, मिसेज क्लासिक (21-40 वर्ष) और मिसेज प्रीमियम (41-55 वर्ष) की तीन श्रेणियां थीं। सभी चयनित प्रतिभागियों को फैशन एक्सपर्ट्स द्वारा ग्रूमिंग सेशंस दिए गए, जिससे उनका आत्मविश्वास और व्यक्तित्व निखरकर सामने आया।

फैशन इंडस्ट्री के दिग्गजों की मौजूदगी ने बढ़ाया आयोजन का स्तर

कार्यक्रम में फैशन और ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। जूरी पैनल में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल मौसमी चैटर्जी, डॉ. अर्चना, सुमन कुमावत, दीपम शर्मा, भूमिका गोविन्दनी और प्रियंका गंगावत ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

विजेताओं की सूची: राजकुमारी सपके बनीं मिसेज टैलेंटेड

  • मिसेज क्लासिक कैटेगरी:

    • फोटोजेनिक – परी कुमावत

    • टैलेंटेड – राजकुमारी सपके

    • व्यूअर्स चॉइस – रतन प्रिया

    • ग्लैमरस – मौमिता

  • मिसेज प्रीमियम कैटेगरी:

    • फोटोजेनिक – रश्मि शुक्ला

    • टैलेंटेड – सुमित्रा दास

    • व्यूअर चॉइस – नीलम जैन

    • ग्लैमरस – आराधना

  • मिस कैटेगरी:

    • फोटोजेनिक – रिंकू कुमावत

    • टैलेंटेड – जयपुर की खुशबू

    • व्यूअर्स चॉइस – चारवी सैनी

    • ग्लैमरस – स्वाति जांगिड़

  • मिस इंडिया रनरअप्स:

    • फर्स्ट – खुशबू शर्मा

    • सेकंड – चारवी सैनी

    • थर्ड – रिया सोलंकी

    • फोर्थ – रिंकू कुमावत

छत्तीसगढ़ बना देश का पहला राज्य: अब रजिस्ट्री के साथ ही भूमि रिकॉर्ड होगा तुरंत अपडेट…

पर्यावरण संदेश के साथ ग्लैमर का अद्भुत संगम

कार्यक्रम में मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट के अध्यक्ष राहुल त्रिवेदी और ऑल इंडिया डायरेक्टर सुनील मुदगल ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं सेलिब्रिटी गेस्ट पूजा शर्मा (वीनस मिसेज इंडिया 2024) और प्रिया तिवारी (वीनस मिसेज यूनिवर्स 2022) की रैम्प वॉक ने आयोजन में चार चांद लगाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here