रायपुर। राजधानी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का खतरा थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को एक स्कूटी सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अंबेडकर अस्पताल में जारी है। इससे पहले 19 जनवरी को चाइनीज मांझे की वजह से एक 7 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई थी।
बुजुर्ग का कटा मुंह और अंगूठा, अस्पताल में भर्ती
जानकारी के मुताबिक, 61 वर्षीय होमराज ब्राह्मणकर स्कूटी से अमलीडीह से रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान एक्सप्रेस-वे पर पंडरी इलाके में चाइनीज मांझे में फंसकर बुरी तरह घायल हो गए। उनका मुंह और अंगूठा बुरी तरह कट गया, जिसके बाद उन्हें पंडरी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर अंबेडकर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
चाइनीज मांझे से लगातार हो रहे हादसे, प्रशासन पर उठे सवाल
राजधानी में चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद यह खुलेआम बेचा जा रहा है। इसी कारण हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। इससे पहले पचपेड़ी नाके के पास 7 साल के पुष्कर साहू की गर्दन कटने से मौत हो गई थी। वहीं, पंडरी मॉल के पास महिला वकील पूर्णशा कौशिक भी मांझे का शिकार हो चुकी हैं।
प्रशासन की लापरवाही से बढ़ रही घटनाएं
रायपुर में चाइनीज मांझे की अवैध बिक्री पर प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। यदि जल्द ही सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो यह जानलेवा मांझा और भी लोगों की जान ले सकता है।