CM साहब… शादी के लिए लड़की का जुगाड़ करा दीजिए! युवक की सुशासन तिहार में अनोखी अर्जी…

47

सुशासन तिहार में मिली हजारों शिकायतें, पर एक अर्जी बनी चर्चा का केंद्र

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में “सुशासन तिहार” के दौरान एक अजीबोगरीब आवेदन ने सबका ध्यान खींचा है। जहां आमतौर पर लोग पानी, बिजली, सड़क और पेंशन जैसी समस्याओं को लेकर आवेदन देते हैं, वहीं अमाली गांव के रजमन ध्रुव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से शादी के लिए लड़की का इंतजाम करने की मांग कर डाली है।

रजमन ध्रुव की अर्जी ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

रजमन ने अपने आवेदन में लिखा है –

पिछले 10 साल से लड़की खोज रहा हूं, लेकिन अब तक नहीं मिली। माता-पिता भी नहीं हैं, घर में अकेले रहना मुश्किल है, कृपया मेरा जुगाड़ करवा दें।

इस दिलचस्प अर्जी की कॉपी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

3 दिनों में 3 लाख से ज्यादा आवेदन, ये रहा सबसे अनोखा

सुशासन तिहार के पहले चरण में अभी तक 3 लाख 18 हजार से अधिक आवेदन मिल चुके हैं, जिनमें 2.89 लाख जनहित की मांगों से जुड़े हैं, जबकि केवल 19,375 आवेदन शिकायतों से संबंधित हैं। लेकिन रजमन का यह शादी वाला आवेदन सबसे अलग और चर्चित हो गया है।

36 साल से महिला बनकर रह रहा यह शख्स, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान…

समाज की हकीकत भी उजागर करता है यह आवेदन

जहां यह आवेदन हास्य का विषय बना हुआ है, वहीं यह ग्रामीण युवाओं की सामाजिक और मानसिक स्थिति को भी उजागर करता है। अकेलेपन, आर्थिक स्थिति और सामाजिक दबाव जैसी समस्याएं आज भी गंभीर मुद्दे बने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here