लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिन के खास मौके पर उनकी बायोपिक ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का बहुप्रतीक्षित टीजर जारी कर दिया गया है। यह फिल्म उनके आध्यात्मिक जीवन, सन्यास, और फिर राजनीति में शीर्ष तक पहुंचने की प्रेरणादायक कहानी को दर्शाएगी।
टीजर में दिखा त्याग, साहस और सेवा का अद्भुत संगम
टीजर में योगी आदित्यनाथ के बचपन से लेकर संन्यास लेने और फिर राजनीति में कदम रखने तक की भावनात्मक और प्रेरक यात्रा को दिखाया गया है। उनका संघर्ष, बलिदान और समाज सेवा के लिए किया गया त्याग इस बायोपिक का मुख्य आकर्षण है।
कौन निभा रहा है योगी आदित्यनाथ का किरदार?
इस फिल्म में अनंत विजय जोशी योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभा रहे हैं। भगवा वस्त्र, माथे पर तिलक, कानों में बाली और गमछा ओढ़े अनंत का लुक दर्शकों को खासा प्रभावित कर रहा है। उन्होंने योगी जी की आध्यात्मिक आभा और राजनीतिक गंभीरता को बखूबी आत्मसात किया है।
दमदार डायलॉग: “वो शिष्य बनने आया था, लेकिन जनता ने उसे सरकार बना दिया”
टीजर का सबसे शक्तिशाली डायलॉग है—
“वो कुछ नहीं चाहता था, सब उसे चाहते थे। वो शिष्य बनने आया था, लेकिन जनता ने उसे सरकार बना दिया।”
यह संवाद परेश रावल द्वारा फिल्म में बोले गए हैं और यह पूरी फिल्म के सार को बखूबी बयां करता है।
https://www.instagram.com/p/DKgeV_FtVgN/?utm_source=ig_web_copy_link
कब रिलीज होगी योगी बायोपिक ‘अजेय’?
यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अनंत जोशी के साथ-साथ परेश रावल, पवन मल्होत्रा, निरहुआ, अजय मेंगी, गरिमा सिंह, सरवर आहूजा जैसे चर्चित कलाकार भी नजर आएंगे।
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की टीम
-
निर्देशक: रवींद्र गौतम (जो ‘महारानी 2’ बना चुके हैं)
-
प्रोड्यूसर: रितु मेंगी
-
बैनर: सम्राट सिनेमैटिक
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए लिखा—
“जग छोड़ा, भगवा ओढ़ा, सेवा में रम गया। एक योगी- जो अकेला ही पूरा आंदोलन बन गया।”