राजधानी में लग्जरी कार से हो रही थी कोकीन की तस्करी, 9 लाख की सामग्री जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार…

38
राजधानी में लग्जरी कार से हो रही थी कोकीन की तस्करी, 9 लाख की सामग्री जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ अभियान के तहत न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक लग्जरी कार में छिपाकर कोकीन बेचने की तैयारी कर रहे तीन तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

कार में छिपाकर बेच रहे थे कोकीन, मुखबिर की सूचना पर हुई दबिश

18 मई को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को जानकारी मिली थी कि रामरामा रेसिडेंसी के पास एक कार में बैठे तीन संदिग्ध व्यक्ति कोकीन की बिक्री की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में एक संयुक्त टीम बनाई गई, जिसमें एंटी क्राइम यूनिट और न्यू राजेन्द्र नगर थाना शामिल थे।

Kia Seltos कार से 7.48 ग्राम कोकीन बरामद, आरोपी हिरासत में

संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर एक Kia Seltos (CG/04/MV/1022) कार को घेराबंदी कर रोका। तलाशी में कार से 7.48 ग्राम कोकीन, तीन iPhone, नकद रकम, और लग्जरी वाहन समेत कुल करीब ₹9 लाख की अवैध सामग्री बरामद की गई। तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

  1. शुभांक पॉल (35 वर्ष) – निवासी कटोरा तालाब, थाना सिविल लाइन

  2. सागर पीटर (33 वर्ष) – निवासी श्याम नगर क्रिश्चियन कॉलोनी, थाना तेलीबांधा

  3. सिद्धार्थ पांडेय (34 वर्ष) – निवासी शैलेन्द्र नगर, थाना कोतवाली

ब्लैकआउट के बीच रायपुर पुलिस की शानदार कार्रवाई: 4 लाख की लूट में जब्त किए 15 लाख रुपये, जाने पूरा मामला…

NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज, पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 और 22 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है, और पुलिस यह भी पता लगा रही है कि तस्करी का नेटवर्क कितना बड़ा है और इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here