1 जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत, बलदेव CHC से चला स्वच्छता का संदेश…

3
1 जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत, बलदेव CHC से चला स्वच्छता का संदेश…

ग्रामीणों से अपील: मच्छरदानी, ऑडोमैक्स और स्वच्छता को बनाएं आदत

बलदेव (छत्तीसगढ़)। 1 जुलाई 2025 से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत बलदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में चिकित्सकों और कर्मचारियों द्वारा शपथ लेकर की गई। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वी.एस. सिसोदिया ने उपस्थित सभी ग्रामीणों और स्वास्थ्य कर्मियों को साफ-सफाई और मच्छर से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी।

स्वच्छता और बचाव है जरूरी

डॉ. सिसोदिया ने बताया कि:

  • घर के आसपास गंदगी व नालियों की सफाई अनिवार्य है।

  • मच्छरदानी, ऑडोमैक्स, पूरी बांह की शर्ट जैसे मच्छर रोधी उपाय अपनाना जरूरी है।

  • साफ वातावरण से ही डेंगू, मलेरिया, टायफाइड जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है।

11 जुलाई से ‘दस्तक अभियान’ भी होगा शुरू

इस विशेष अभियान में एएनएम, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता:

  • घर-घर जाकर पूछताछ करेंगी कि

    • कोई बुखार से पीड़ित,

    • टीबी मरीज,

    • या दस्त रोगी तो नहीं है।

  • संदिग्ध मरीजों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा।

शपथ ग्रहण में मौजूद रहे स्वास्थ्य योद्धा

डॉ. श्रुति सिंह, डॉ. सोनम शर्मा, फार्मासिस्ट हरेंद्र, चंद्रप्रकाश, गौरव रावत, अनिल राठौर, उम्मेद सिंह, मुलायम सिंह, संतोष, पूनम, विनोद, नरेंद्र, श्यामबाबू समेत कई स्वास्थ्य कर्मियों ने इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here