रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने और गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा शिक्षा की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में एक साथ 18 चिकित्सा शिक्षकों की संविदा नियुक्ति की गई है। यह पहली बार है जब रायपुर मेडिकल कॉलेज में इतने बड़े पैमाने पर संविदा चिकित्सा शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में 18 चिकित्सा शिक्षकों की संविदा नियुक्ति….
नियुक्त किए गए चिकित्सा शिक्षक:
- डॉ. रूमी कुमार, सहायक प्राध्यापक, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग
- डॉ. हर्षिता भाटिया, सहायक प्राध्यापक, रेडिएशन अंकोलॉजी
- डॉ. कमलकांत साहू, सहायक प्राध्यापक, फॉरेंसिक मेडिसीन
- डॉ. स्निग्धा कुमारी, सहायक प्राध्यापक (कार्डियक निश्चेतना), सीटीव्हीएस विभाग
- डॉ. रचना रिची पांडेय, सहायक प्राध्यापक (अंकोनिश्चेतना), रेडियोथेरेपी विभाग
- डॉ. अविनाश बंजारे, (अंकोनिश्चेतना), रेडियोथेरेपी विभाग
- डॉ. श्रूती तूरकर, सहायक प्राध्यापक (एनेस्थिसिया), क्रिटिकल केयर
- डॉ. संध्या वर्मा, सीनियर रेसीडेंट, पैथोलॉजी
- डॉ. रेबिना यादव, सीनियर रेसीडेंट, पैथोलॉजी विभाग
- डॉ. प्रिंशी चौधरी, सीनियर रेसीडेंट, नेत्र रोग
- डॉ. पियूषी साव, सीनियर रेसीडेंट, नेत्र रोग
- डॉ. सुरभि चौबे, सीनियर रेसीडेंट, ईएनटी
- डॉ. पारूल राठी, सीनियर रेसीडेंट, ईएनटी
- डॉ. शुभांगन मिश्रा, सीनियर रेसीडेंट, प्रसूति एवं स्त्री रोग
- डॉ. नील पसरीजा, सीनियर रेसीडेंट, अस्थि रोग
- विनय मिश्रा, रजिस्ट्रार, मेडिकल फिजिक्स
- अनजुम मिश्रा, रजिस्ट्रार, मेडिकल फिजिक्स
- अनुराग संचय कालकुलेवर, रजिस्ट्रार, मेडिकल फिजिक्स
नए संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति:
स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर कार्डियो वैस्कुलर और थोरेसिक सर्जरी विभाग में बाईपास सर्जरी के लिए 3 परफ्युजनिस्ट और 3 फिजिशियन असिस्टेंट की संविदा नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा, डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर में 57 वार्ड ब्वॉय और 17 स्वीपर सहित कुल 74 सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है। पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में 18 चिकित्सा शिक्षकों की संविदा नियुक्ति….
मुख्यमंत्री की पहल:
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य में गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर पहल की है। इन कदमों से न केवल अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो रही है, बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और चिकित्सा छात्रों के पठन-पाठन में भी बेहतरी देखी जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था में सुधार:
स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज और चिकित्सालय परिसर की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए 12 गार्ड और 10 गनमैन की तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चिकित्सा संस्थानों की सुरक्षा को लेकर शीघ्र ही बंदूकधारी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की बात कही थी। पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में 18 चिकित्सा शिक्षकों की संविदा नियुक्ति….