राजधानी रायपुर में बिना ट्रैवल हिस्ट्री के महिला संक्रमित, MMI नारायणा में चल रहा इलाज
रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की वापसी देखने को मिल रही है। सोमवार को दुर्ग और रायपुर से एक-एक नए कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब कुल 3 एक्टिव कोरोना केस हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग फिर सतर्क हो गया है।
रायपुर में 50 वर्षीय महिला संक्रमित, ट्रैवल हिस्ट्री नहीं, संक्रमण का स्रोत अज्ञात
राजधानी रायपुर के अवंति विहार क्षेत्र की एक लगभग 50 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हैरानी की बात यह है कि महिला की कोई विदेश या अन्य राज्य की यात्रा इतिहास नहीं है, जिससे यह अंदेशा है कि सामुदायिक संक्रमण की आशंका हो सकती है।
महिला को MMI नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग उसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुटा है।
दुर्ग में भी मिला कोरोना का एक नया केस
दुर्ग जिले में भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे अब राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या तीन हो गई है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और भीड़-भाड़ से बचने की अपील की है।
WhatsApp पर जल्द आ रहा है नया ‘चैट मीडिया हब’ फीचर, नहीं खोएंगी आपकी फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट…
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है। मास्क पहनना, हाथ धोना और भीड़ से बचना अब भी संक्रमण से बचने के सर्वोत्तम उपाय हैं।