MLA देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर फिर मंडराया संकट? गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान…..

28
MLA देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर फिर मंडराया संकट? गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान.....

छत्तीसगढ़ में पंचायती चुनाव में BJP की बड़ी जीत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए पंचायती चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने प्रचंड बहुमत से भाजपा को जिताया है, जो इस सरकार की नीतियों पर जनता के भरोसे का प्रमाण है। शर्मा ने दावा किया कि सरकार की योजनाओं को जनता का पूर्ण समर्थन मिला है और विपक्ष को इस हार से सबक लेना चाहिए।

MLA देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर क्या बोले गृहमंत्री?

गृहमंत्री विजय शर्मा से जब कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि “कानून अपना काम करेगा”। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि इससे पहले कई बार देवेंद्र यादव की जमानत खारिज हो चुकी थी। शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रदेश को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी और कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई जारी रहेगी

BREAKING: देवेंद्र यादव की रिहाई का जश्न पड़ा कांग्रेस नेताओं को महंगा, 14 लोगों पर केस दर्ज….

कैदियों को गंगाजल स्नान की सुविधा

गृहमंत्री विजय शर्मा ने जेलों में कैदियों को गंगाजल से स्नान कराने के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि “हम सभी गंगा स्नान कर चुके हैं, लेकिन कांग्रेस के नेताओं को गंगा स्नान करते नहीं देखा गया है।” इस फैसले के तहत अब छत्तीसगढ़ की जेलों में कैदियों को पवित्र गंगाजल से स्नान करने का अवसर मिलेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here