बीजापुर-छत्तीसगढ़/ छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक दुखद हादसे की खबर आई है। यहां सीआरपीएफ के 195वीं बटालियन में तैनात एक जवान की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने की है।
गंगालूर थाना क्षेत्र के कैंप में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, गंगालूर स्थित सीआरपीएफ कैंप में यह हादसा हुआ। करंट लगते ही जवान को जिला अस्पताल बीजापुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुजाय पाल थे मृतक जवान, पोस्टमार्टम के बाद भेजा जाएगा रायपुर
मृत जवान की पहचान 195वीं बटालियन में पदस्थ सुजाय पाल के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद, जवान के पार्थिव शरीर को चॉपर से रायपुर भेजा जाएगा, ताकि ससम्मान अंतिम विदाई दी जा सके।
हत्या या हादसा: फैक्ट्री के पीछे मिला श्रमिक का शव, 36 घंटे से था लापता, इलाके में मचा हड़कंप…
कई सवाल खड़े करती है ये लापरवाही
सीआरपीएफ जैसे सुरक्षा बल में जहां सख्त सुरक्षा मानकों की अपेक्षा होती है, वहां इस तरह की बिजली से जुड़ी लापरवाही गंभीर सवाल खड़े करती है। प्रशासन से यह मांग उठ रही है कि हादसे की विस्तृत जांच कराई जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों।