रात में धारदार हथियार से हमला, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
कोरबा। छत्तीसगढ़ के उरगा थाना क्षेत्र के नवापारा गांव में एक गंभीर आपराधिक घटना सामने आई है। यहां एक ग्रामीण राम सिंह कंवर पर उस वक्त हमला किया गया, जब वह अपने घर के बाहर चबूतरे पर सो रहे थे। अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल, घायल को कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हमले के पीछे क्या है वजह?
🚨 घटना के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन हमले के पास की दीवार पर धमकी भरा संदेश लिखा मिला –
👉 “झूठ बोलेगा जगदीश तो महंगा पड़ेगा”।
बताया जा रहा है कि राम सिंह कंवर अपने पुराने मकान को तोड़कर नया घर बना रहे थे। उनकी निर्माण सामग्री घर के बाहर रखी थी, जिससे वह रात को बाहर ही सो रहे थे।
गांव में दहशत, पुलिस जांच में जुटी
📍 सुबह जब ग्रामीण पहुंचे, तो उन्होंने राम सिंह को लहूलुहान हालत में पड़ा पाया।
📍 मौके पर खून के निशान और दीवार पर लिखी धमकी ने मामले को और रहस्यमयी बना दिया।
📍 घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस किन पहलुओं पर कर रही जांच?
🔎 व्यक्तिगत दुश्मनी या पुरानी रंजिश
🔎 जमीन विवाद या निर्माण कार्य से जुड़ा कोई विवाद
🔎 धमकी देने वाले ‘जगदीश’ का इस मामले से कनेक्शन