DEO की छुट्टी: बोर्ड परीक्षा में खराब परिणाम पर की गाज शिक्षा अधिकारी पर गिरी, शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाया…

25
DEO की छुट्टी: बोर्ड परीक्षा में खराब परिणाम पर की गाज शिक्षा अधिकारी पर गिरी, शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाया...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा के खराब प्रदर्शन का खामियाजा अब सीधे जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को भुगतना पड़ रहा है। शिक्षा विभाग ने महासमुंद, जांजगीर-चांपा और जगदलपुर जिलों के शिक्षा अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

महासमुंद DEO एमआर सावंत को हटाया गया

  • महासमुंद जिले के DEO एमआर सावंत को बोर्ड परीक्षा में जिले के खराब रिजल्ट के कारण हटाया गया है।

  • उन्हें अब सहायक संचालक, संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय, बस्तर संभाग में स्थानांतरित किया गया है।

  • शिक्षा विभाग ने साफ कहा है कि परिणामों में सुधार न करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ली समीक्षा बैठक

  • 9 मई को महासमुंद जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री ने गरियाबंद और बलौदा बाजार समेत कई जिलों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की।

  • इसमें सुशासन तिहार के तहत आवेदनों की स्थिति, योजनाओं की प्रगति और जनसमस्याओं के निराकरण पर चर्चा की गई।

क्या बोले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय?

  • जन समस्याओं का त्वरित समाधान और जनसंवाद को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है।

  • जो अधिकारी क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं, वही बेहतर परिणाम देते हैं।

  • 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे कमजोर रहने वाले जिलों को बेहतर प्रदर्शन करने की हिदायत दी गई है।

गर्मी और बिजली संकट पर भी सख्त निर्देश

  • मुख्यमंत्री ने गर्मी में पेयजल और बिजली की सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

  • साथ ही तीन साल से अधिक लंबित राजस्व प्रकरणों के मार्च 2026 तक निपटारे का भी लक्ष्य तय किया।

13 साल बाद बड़ी कार्रवाई: पशु चिकित्सा सेवा विभाग में भर्ती घोटाले पर गिरी गाज, 44 कर्मचारी सेवा से बर्खास्त…

पीएम आवास योजना में तेजी लाने के निर्देश

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र नागरिकों को पक्का घर देने के लिए काम में तेजी लाने को कहा गया है।

  • अधोसंरचना परियोजनाओं में आ रही अड़चनों को जल्द दूर करने के निर्देश भी दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here