रायपुर/ छत्तीसगढ़ के लोक शिक्षण संचालनालय ने अनधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
संचालनालय ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकों को पत्र जारी कर दो दिन में अनुपस्थितों की पूरी जानकारी भेजने को कहा है।
तीन महीने से अधिक समय से अनुपस्थितों की सूची मांगी गई
जिन अधिकारी-कर्मचारी ने तीन माह या उससे अधिक समय से बिना अनुमति के छुट्टी ले रखी है, अब उनके खिलाफ निलंबन या बर्खास्तगी जैसी सख्त कार्रवाई हो सकती है।
संचालनालय ने स्पष्ट किया है कि सूची की हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दोनों फॉर्मेट अनिवार्य रूप से भेजनी होगी।
पत्र के जरिए साफ निर्देश – जल्द भेजें पूरी जानकारी
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि सभी संभागीय स्तर पर अनुपस्थित कर्मचारियों की पहचान कर रिपोर्ट तैयार करें।
यदि तय समय में जानकारी नहीं भेजी गई तो संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
बढ़ेगा दबाव, लगेगा जवाबदेही का सिस्टम
इस आदेश से स्पष्ट है कि अब विभागीय कामकाज में लापरवाही या गैरहाजिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह कदम स्कूल शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन और पारदर्शिता लाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।