रायपुर। कोरापुट-जयपुर रेल मार्ग पर स्थित मल्लीगुड़ा और जर्दी घाटी क्षेत्र में भारी भूस्खलन के चलते रेलवे ने यात्री ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया है। यह जानकारी बस्तर सांसद महेश कश्यप ने दी।
25 हजार घन मीटर मिट्टी जमा, ट्रैक पर संचालन खतरे में
रेलवे के अनुसार, हादसे के बाद पहले चरण में 48 घंटे के भीतर ट्रैक की सफाई की गई थी, लेकिन उसके बाद भी लगभग 25,000 घन मीटर मिट्टी ट्रैक पर जमा हो गई, जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती थी।
एक ट्रेन निकल चुकी थी, दूसरी समय रहते रोक ली गई
घटना के समय एक यात्री ट्रेन पहले ही गुजर चुकी थी, जबकि दूसरी को समय रहते रोक लिया गया। इससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
फिलहाल सिर्फ मालगाड़ियों का संचालन जारी
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्री ट्रेनों को रोका गया है, लेकिन मालगाड़ियों का संचालन जारी है क्योंकि उनमें यात्रियों की उपस्थिति नहीं होती, जिससे जनहानि की संभावना कम होती है।
स्थिति सामान्य होते ही बहाल होगा यात्री ट्रेनों का संचालन
सांसद महेश कश्यप ने बताया कि उन्होंने डीआरएम (रेल मंडल प्रबंधक) से बात की है और उन्हें आश्वस्त किया गया है कि स्थिति सामान्य होते ही यात्री ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा।