सुपेला, स्मृति नगर और ACCU की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई
दुर्ग पुलिस ने नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए End-to-End एक्शन प्लान अपनाया है। इसके तहत स्मृति नगर चौकी पुलिस, सुपेला थाना और ACCU की संयुक्त टीम ने महाराष्ट्र के गोंदिया शहर से आरोपी जितेन्द्र बुधवानी उर्फ जीतू (32) को गिरफ्तार किया।
₹3.18 लाख की नशीली दवाइयां जब्त
आरोपी के कब्जे से जब्त दवाइयां:
-
SPAS-TRASCEN-PLUS: 79 डिब्बा, 1422 स्ट्रीप, कुल 11,376 कैप्सूल
-
Alprazolam-0.5 mg: 20 डिब्बा, 600 टैबलेट
-
PROXIOHM SPAS: 29 डिब्बा, 522 स्ट्रीप, कुल 4176 टैबलेट
-
कुल कीमत: ₹3,18,000 के आसपास
पहले ही चार आरोपी जेल में: जाल फैलाकर पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़
इस केस में पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके चार आरोपी:
-
संतोष चंद्राकर
-
सोमनाथ पांडे
-
लिंगराज उर्फ सोनू यादव
-
मनीषा माखीजा
इन सभी के खिलाफ अपराध क्रमांक 640/2025, NDPS एक्ट की धाराएं 22, 8(ख), 27(क) के तहत केस दर्ज है।
जितेन्द्र को कोर्ट में किया गया पेश, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
गिरफ्तार आरोपी जितेन्द्र को गोंदिया से लाकर न्यायिक हिरासत में अदालत में प्रस्तुत किया गया। पुलिस टीम में गुरूविन्दर सिंह संधु, संतोष कुमार सिंह, आत्मानंद कोसरे, जुगुन सिंह, संतोष सिंह और कमल की सराहनीय भूमिका रही।