Durg News: दुर्ग में एसपी की सख्त कार्रवाई ने मचा दिया हड़कंप, पढ़े क्या है मामला…

15
Durg News: दुर्ग में एसपी की सख्त कार्रवाई ने मचा दिया हड़कंप, पढ़े क्या है मामला…

Durg News | Police Action | CAF जवान निलंबन

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई सामने आई है।
जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के जवान हरेराम यादव को निलंबित कर दिया है। यह कदम अनुशासनहीनता और आम नागरिक को धमकी देने के गंभीर आरोपों के बाद उठाया गया है।

जमीन कब्जे के मामले में धमकी देने का आरोप

सूत्रों के अनुसार, हरेराम यादव विशेष सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था
इस दौरान उस पर जमीन विवाद में एक पीड़ित को झूठे केस में फंसाने और गिरफ्तार करने की धमकी देने का आरोप लगा।
पीड़ित पक्ष ने इसकी लिखित शिकायत सीधे एसपी विजय अग्रवाल से की, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए एसपी ने जवान को ड्यूटी से हटाकर निलंबन का आदेश जारी किया।

निलंबन के बाद जवान को भेजा गया वापस कोरबा

एसपी के आदेश के बाद हरेराम यादव को सुरक्षा ड्यूटी से हटाया गया और उसे उसकी मूल तैनाती स्थल कोरबा वापस भेज दिया गया
पुलिस विभाग ने साफ कर दिया है कि अनुशासनहीनता और आम जनता के साथ दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

DKS अस्पताल से मानसिक रोगी रहस्यमयी तरीके से लापता, CCTV में नहीं दिखा कोई सुराग, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा सवाल….

प्रशासन का सख्त संदेश

इस कार्रवाई से पुलिस विभाग के अनुशासन और जवाबदेही को लेकर स्पष्ट संदेश गया है कि

“जो भी कानून के रक्षक हैं, वे अगर नियम तोड़ेंगे तो उन पर भी सख्त कार्रवाई होगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here