Edible Oil Price: तेल हुआ सस्ता! केंद्र सरकार ने घटाया आयात शुल्क, जानें आम जनता को कितना मिलेगा फायदा…

35
Edible Oil Price: तेल हुआ सस्ता! केंद्र सरकार ने घटाया आयात शुल्क, जानें आम जनता को कितना मिलेगा फायदा...

पाम, सोयाबीन और सूरजमुखी तेल पर 10% बेसिक ड्यूटी लागू | तत्काल असर | कीमतों में गिरावट की उम्मीद

महंगाई में राहत: तेल हुआ सस्ता, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है।
सरकार ने कच्चे पाम तेल, सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 20% से घटाकर 10% कर दी है।
यह फैसला वित्त मंत्रालय की नई अधिसूचना के तहत तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
इससे खाने के तेल की कीमतों में गिरावट आने की पूरी संभावना है।

अब कितना लगेगा कुल टैक्स? जानिए नए रेट

वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार:

  • कच्चे तेलों पर इम्पोर्ट ड्यूटी 27.5% से घटाकर 16.5% कर दी गई है (जिसमें सेस और सरचार्ज शामिल हैं)।

  • रिफाइंड तेल पर कोई बदलाव नहीं हुआ — यह अब भी 32.5% बेसिक ड्यूटी और 35.75% इफेक्टिव ड्यूटी पर बना रहेगा।

भारत का तेल आयात कितना और कहां से आता है?

भारत अपनी 50% खाद्य तेल की मांग आयात से पूरा करता है।

  • पाम ऑयल — मलेशिया और इंडोनेशिया से

  • सोयाबीन ऑयल — ब्राज़ील और अर्जेंटीना से
    वित्त वर्ष 2023-24 में भारत ने 159.6 लाख टन तेल आयात किया जिसकी कीमत थी 1.32 लाख करोड़ रुपये।

Big Breaking News: 1 जून और 1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के नियम, जानिए आमआदमी पर क्या पड़ेगा असर…

घरेलू तेल रिफाइनिंग इंडस्ट्री को मिलेगा बूस्ट

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) के अध्यक्ष संजीव अस्थाना ने इस फैसले को “साहसिक और समयानुकूल” बताया।
उन्होंने कहा कि:

कच्चे और रिफाइंड तेलों के शुल्क अंतर को 8.25% से बढ़ाकर 19.25% करने से रिफाइंड तेल का आयात घटेगा और
घरेलू रिफाइनिंग सेक्टर को मजबूती मिलेगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here