फार्म हाउस में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़: 11 गिरफ्तार, ये व्यक्ति निकला सबसे बड़ा मास्टरमाइंड….

38
फार्म हाउस में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़: 11 गिरफ्तार, ये व्यक्ति निकला सबसे बड़ा मास्टरमाइंड....

करवारी गांव में चल रहा था अवैध शराब का धंधा

डोंगरगढ़ के करवारी गांव में स्थित एक फार्म हाउस में नकली शराब का बड़ा अड्डा पकड़ा गया है। पुलिस ने छापा मारकर यहां से भारी मात्रा में शराब जब्त की, जिसे मध्यप्रदेश से लाकर छत्तीसगढ़ के नाम की सील, होलोग्राम और लेबल लगाकर बेचा जा रहा था।

पुलिस की सख्ती: अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार

डोंगरगढ़ पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है। हाल ही में 432 पेटियों में भरी शराब जब्त की गई थी। अब फार्म हाउस में कार्रवाई के बाद गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 11 हो चुकी है। ये आरोपी महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखते हैं, जिनमें से कई पर पहले से गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मास्टरमाइंड निकला फार्म हाउस मालिक सोनू उर्फ रोहित नेताम

जांच में सामने आया है कि इस नेटवर्क का सरगना सोनू उर्फ रोहित नेताम है, जो खुद फार्म हाउस का मालिक है। उसने अधिक मुनाफा कमाने के लिए नकली शराब बनाने और बेचने का संगठित गिरोह तैयार किया था।

कई सवालों पर अभी भी रहस्य बरकरार

अब बड़ा सवाल यह है कि—

  • इतनी बड़ी मात्रा में शराब सीमा पार कैसे हुई?

  • नकली होलोग्राम और लेबल कहां से आए?

  • ये रैकेट कब से सक्रिय था और कौन-कौन शामिल था?

अंगारों पर चलकर B.Ed सहायक शिक्षकों का अनोखा प्रदर्शन, सरकार से की इच्छामृत्यु की मांग…

जांच के घेरे में आबकारी अधिकारी और राजनीतिक संरक्षण

सूत्रों के मुताबिक, शराब की तस्करी में बॉर्डर चेकपोस्ट, सीसीटीवी कैमरे और पुलिस व व्हाट्सएप चैट की जांच अभी अधूरी है। इसके अलावा, इस पूरे मामले में राजनीतिक संरक्षण की भी आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here