मुंगेली: पारिवारिक विवाद बना खूनी संघर्ष, आरोपी बेटा गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी और पिता को भी कुल्हाड़ी से गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना ग्राम सारंगपुर (थाना फास्टरपुर-सेतगंगा) की है, जहां 23 जुलाई को यह खौफनाक वारदात हुई।
जब सो रही थी मां, तब कर दी हत्या
बताया जा रहा है कि आरोपी दिनेश कोसले ने गुस्से में आकर अपनी मां देवकी बाई कोसले पर उस समय जानलेवा हमला किया, जब वह सो रही थीं।
कुल्हाड़ी से किए गए हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
पिता पर भी ताबड़तोड़ हमला
हत्या के बाद दिनेश ने अपने पिता समारू कोसले पर भी जानलेवा हमला किया। वे गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन किसी तरह बच निकले।
फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने 24 घंटे में किया आरोपी को गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी भोजराम पटेल ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
एएसपी नवनीत कौर छाबड़ा और SDOP मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया।
Raipur Breaking: बोरी में मिली लाश से मचा हड़कंप, खदान में तैरती दिखी थी लाश – हत्या या साजिश?
कबूल किया जुर्म, कुल्हाड़ी व हथियार जब्त
पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और लकड़ी का बत्ता बरामद किया है।
पूछताछ में आरोपी ने पारिवारिक विवाद और गुस्से के चलते हत्या करना स्वीकार किया।
फास्टरपुर-सेतगंगा थाना में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 38/2025, धारा 103(1), 109(1) BNS के तहत मामला दर्ज हुआ।
24 जुलाई को आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।