पहले सहेली ने किया दोस्तों के हवाले… फिर लिफ्ट के नाम पर मददगार बन गया हवशी, फिर रात भर सामूहिक दुष्कर्म कर किया ऐसा खिनौना कृत्य….

31
पहले सहेली ने दोस्तों के हवाले किया.. फिर लिफ्ट के नाम पर मददगार बन गया हवशी, फिर रात भर...

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता की सहेली ने प्रेमी से मिलवाने के बहाने छात्रा को बुलाया फिर अपने दो दोस्तों के हवाले कर दिया। अंशुल और विकास नाम के लड़कों ने नाबालिग की इज्जत लूटी और उसे हाइवे पर छोड़ दिया। इस दौरान लिफ्ट देने के नाम पर सिसोली निवासी रविश कुमार नाबालिग को होटल ले गया और रात भर छात्रा की अस्मत लूटी।

दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

पीड़िता के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया। वहीं तीसरा आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। रविश कुमार नाम का आरोपी पीड़िता के परिजनों को धमकी दे रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4, 7/8 समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

CG- चौंकाने वाली घटना: बालक छात्रावास बना अनैतिक संबंधों का अड्डा, महिला शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में अधीक्षक पकड़ा गया रंगे हाथों…..

पुलिस ने बताया कि पीड़िता को उसकी सहेली अपने प्रेमी अंशुल से मिलवाने के बहाने अपने साथ ले गई। अंशुल के साथ उसका दोस्त विकास भी था। जिसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद छात्रा को हाईवे पर छोड़ दिया। जहां, लिफ्ट देने के नाम पर सिसोली का रविश कुमार उसे होटल ले गया। फिर रात भर उसकी अस्मत लूटी। रविश अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here