मौत से खेल: गरियाबंद के वाटरफॉल में युवक ने ‘बाहुबली’ स्टाइल में किया ‘डेथ स्टंट’…

30
मौत से खेल: गरियाबंद के वाटरफॉल में युवक ने ‘बाहुबली’ स्टाइल में किया ‘डेथ स्टंट’…

पेड़ की जटाओं पर लटककर वाटरफॉल में उतरने की कोशिश, हादसे को दावत

गरियाबंद, छत्तीसगढ़। बरसात के मौसम में गरियाबंद का चिंगरापगार वाटरफॉल अपनी प्राकृतिक सुंदरता से लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है, लेकिन कुछ पर्यटक मौज-मस्ती के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। रविवार को ऐसा ही एक खतरनाक स्टंट कैमरे में कैद हुआ, जब एक युवक पेड़ की जटा से लटककर वाटरफॉल में उतरने की कोशिश करता दिखा।

देखें वीडियो: एक चूक और हो सकता था बड़ा हादसा

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में युवक को पेड़ की जटाओं के सहारे नीचे उतरते हुए देखा जा सकता है। चट्टानों की फिसलन और नीचे बहता तेज पानी इस पूरे दृश्य को बेहद खतरनाक बना देता है। थोड़ी देर बाद युवक को खुद ही संभलने में परेशानी होने लगती है, जिससे मौके पर मौजूद लोग भी घबरा जाते हैं।

सुरक्षा इंतज़ाम नदारद, प्रशासन की जवाबदेही पर सवाल

वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर चिंगरापगार वाटरफॉल में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। न तो घटनास्थल पर कोई सुरक्षा गार्ड दिखा और न ही प्रशासन या पुलिस की कोई मौजूदगी। इससे सैकड़ों पर्यटकों की जान खतरे में पड़ी रहती है।

SP की चेतावनी – लापरवाह पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

एसपी निखिल राखेचा ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि चिंगरापगार वाटरफॉल पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। अगर इसके बावजूद ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Pakistan News: चार हिंदू भाई-बहनों का अपहरण कर जबरन कबूल करवाया इस्लाम… मां की गुहार – “मेरे बच्चे लौटा दो”…

गजपल्ला वाटरफॉल में भी दिखा ‘डेथ स्टंट’ का ट्रेंड

इसी तरह की लापरवाही गजपल्ला वाटरफॉल में भी देखी गई, जहां नाबालिगों सहित युवा 70 से 80 फीट ऊंचाई से छलांग लगाते हुए नजर आ रहे हैं। यह स्थल गरियाबंद मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित है, और वहां से भी लगातार रिस्की वीडियो वायरल हो रहे हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त निगरानी और सुरक्षा इंतज़ाम की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here