रायपुर-दुर्ग मेट्रो की सौगात, मुख्यमंत्री टॉवर योजना का ऐलान, जाने क्या है ये पूरी योजना….

30
रायपुर-दुर्ग मेट्रो की सौगात, मुख्यमंत्री टॉवर योजना का ऐलान, जाने क्या है ये पूरी योजना....

छत्तीसगढ़ बजट 2025: ‘GATI’ थीम पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया बजट

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 25वां बजट पेश किया, जो इस बार ‘GATI’ थीम पर आधारित है। इस थीम के तहत:
G – गुड गवर्नेंस (Good Governance)
A – एक्सलेरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (Accelerating Infrastructure)
T – टेक्नोलॉजी (Technology)
I – इंडस्ट्रियल ग्रोथ (Industrial Growth)

रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो की घोषणा

इस बजट में छत्तीसगढ़ की जनता को रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो सेवा का बड़ा तोहफा मिला है। मेट्रो प्रोजेक्ट से राजधानी और औद्योगिक क्षेत्र के बीच आवाजाही आसान होगी, जिससे आर्थिक और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री टॉवर योजना का ऐलान

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री टॉवर योजना का भी ऐलान किया, जो प्रदेश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को नई दिशा देगा।

शिक्षा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां

ओपी चौधरी ने कहा कि रायपुर को पहले IIM, AIIMS, NIT, IIIT जैसे राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों की कमी थी। लेकिन अब रायपुर में:

  • IIM, AIIMS, NIT, IIIT की मौजूदगी
  • प्लास्टिक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का संचालन

बजट से पहले राम मंदिर में पूजा

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राम मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान श्रीराम को दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में बजट पर हस्ताक्षर किए।

बजट 2025: वित्त मंत्री ओपी चौधरी की बड़ी घोषणाएं, छत्तीसगढ़ को मिलेगी नई दिशा…..

2047 तक ‘विकसित छत्तीसगढ़’ का लक्ष्य

वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट राज्य के आर्थिक सशक्तिकरण और नीतिगत सुधारों का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने 2047 तक छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य को दोहराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here