सोने की कीमतों में उछाल, चांदी भी हुई महंगी
दिल्ली में सोने का नया भाव 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम
4 दिनों की गिरावट के बाद बढ़े सोने के दाम
लगातार चार दिनों तक गिरावट के बाद आज सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को 99.99 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 235 रुपये की बढ़त के साथ 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को सोना 100 रुपये गिरकर 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमतों में भी आई तेजी
✅ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 90,235 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
✅ चांदी की कीमत में 1500 रुपये की बढ़ोतरी, अब 1,01,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंची।
राजपूत समाज का आक्रोश: सपा सांसद का पुतला फांसी पर लटकाकर जलाया….
सोने की कीमतों में तेजी क्यों आई?
– वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 0.16% बढ़कर 3,024.96 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
– रूस-यूक्रेन संकट और निवेशकों की सुरक्षित संपत्ति में रुचि बढ़ने से कीमतों में उछाल।
– ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में मजबूत प्रवाह से भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला।
– अमेरिकी जीडीपी और PCE प्राइस इंडेक्स पर बाजार की नजर, इस हफ्ते डेटा जारी होगा।