भाव गिरने की थी आस, लेकिन सोने ने फिर से मारी ऊंची छलांग
रेट गिरने का था इंतज़ार, लेकिन सोना हो गया और महंगा
देशभर के सर्राफा बाजारों में ग्राहकों को झटका देते हुए सोने के भाव एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। जहां लोग कीमतों में गिरावट की उम्मीद लगाए बैठे थे, वहीं अब सोना ₹1 लाख प्रति तोला के पार निकल चुका है। इस तेजी से आभूषण खरीदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
3 दिन में 4,000 रुपये की छलांग, बाजार में हलचल
5 मई तक थोड़ी गिरावट के बाद, पिछले तीन कारोबारी दिनों में सोने की कीमतों में ₹4,000 से ज्यादा की तेजी आई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह तेजी अभी और जारी रह सकती है।
भोपाल-जयपुर-पटना में रेट्स: 24 कैरेट सोना ₹1 लाख पार
-
भोपाल: स्टैंडर्ड गोल्ड ₹1,00,000/तोला पार
-
जयपुर: ₹1,00,100/तोला (GST सहित)
-
पटना: ₹98,300/तोला (बिना GST), 101,249 (GST सहित)
-
22 कैरेट: ₹91,500/तोला
-
18 कैरेट: ₹76,000/तोला
बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाई होम लोन की ब्याज दरें, घर खरीदना हुआ और सस्ता….
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोना चमका
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3,400 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया है। ग्लोबल गोल्ड रेट्स में तेजी की वजहें:
-
अमेरिका में ब्याज दरों पर अनिश्चितता
-
चीन में सेंट्रल बैंक द्वारा रेट कट
-
वैश्विक तनाव और सुरक्षित निवेश की चाह
साल के अंत तक क्या होंगे दाम?
GJC के पूर्व चेयरमैन नितिन खंडेलवाल के अनुसार, यदि भू-राजनीतिक हालात ऐसे ही बने रहे तो सोना 3,800–4,000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है। यानी भारतीय बाजार में रेट ₹1.10 लाख/तोला से ऊपर जा सकते हैं।