लाइवलीहुड कॉलेज सकरी में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा रोजगार मेला
बलौदाबाजार/ जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार द्वारा जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी के बेहतरीन अवसर देने हेतु 26 मई 2025 (रविवार) को लाइवलीहुड कॉलेज, सकरी में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में कुल 493 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन कंपनियों में मिलेंगे रोजगार के अवसर
न्यू विस्टा लिमिटेड, रिसदा
-
पद: वरिष्ठ इंजीनियर व इंजीनियर (03 पद)
-
योग्यता: बीटेक (केमिकल), उम्र 20–35 वर्ष
-
अनुभव: 7–9 वर्ष
-
वेतन: अनुभव के अनुसार
चंदादेवी तिवारी हॉस्पिटल, बलौदाबाजार
-
नर्स: 06 पद (बीएससी नर्सिंग/एएनएम/जीएनएम)
-
डायलिसिस टेक्नीशियन: 01 पद
-
अनुभव: 0–5 वर्ष | वेतन: ₹8000 – ₹20,000
स्विगी लिमिटेड, रायपुर
-
डिलीवरी एग्जीक्यूटिव: 100 पद
-
मैनेजर: 01 पद
-
योग्यता: 10वीं से स्नातक
-
वेतन: ₹15,000 – ₹30,000
अलर्ट सेक्योरिटी, रायपुर
-
कुल पद: 147 (वॉर्किंग पार्टनर, एजेंट, गार्ड, मार्केटिंग, ऑपरेटर, सर्वेयर)
-
योग्यता: 8वीं से स्नातकोत्तर
-
उम्र सीमा: 18–65 वर्ष
-
वेतन: ₹10,000 – ₹30,000
फिनोवा मेडोर्गा प्रा. लि., रायपुर
-
पद: मदर केयर, बेबी केयर, केयर टेकर, एएनएम नर्स (कुल 160 पद)
-
योग्यता: 5वीं से नर्सिंग
-
वेतन: ₹13,000 – ₹15,000
शांता टेक्नो प्रा. लि., रायपुर
-
पद: इंजीनियर, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, ड्राइवर, आदि (कुल 80 पद)
-
योग्यता: 10वीं से स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीई, बीटेक, एमबीए
-
वेतन: ₹10,000 – ₹30,000
बी.पी.एड. और डी.पी.एड. पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 10 जून, जाने पूरी डिटेल…
इन दस्तावेजों के साथ पहुंचे
इच्छुक आवेदक आधार कार्ड, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ स्वयं उपस्थित हों। किसी प्रकार की जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय या दूरभाष नंबर 07727-299443 पर संपर्क कर सकते हैं।