रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “नए भारत” के विजन और शहरी विकास की रणनीति को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में 50 अतिरिक्त पदों के सृजन की मंजूरी दे दी है। यह कदम नीति आयोग और भारत सरकार की अर्बन प्लानिंग रिफॉर्म्स से जुड़ी सिफारिशों के तहत लिया गया है।
कौन-कौन से पद स्वीकृत हुए हैं?
-
उप संचालक योजना – 10 पद
-
सहायक संचालक योजना – 17 पद
-
वरिष्ठ योजना सहायक – 23 पद
इन पदों के निर्माण से स्मार्ट सिटी, अमृत मिशन, प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना जैसे केंद्रीय प्रोजेक्ट्स को भी नई रफ्तार मिलेगी। साथ ही स्टेट कैपिटल रीजन जैसी बड़ी योजनाओं को धरातल पर लाने में भी मदद मिलेगी।
मंत्री ओ. पी. चौधरी की रही विशेष भूमिका
वित्त एवं आवास पर्यावरण मंत्री ओ. पी. चौधरी ने इस निर्णय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने व्यक्तिगत रुचि दिखाते हुए इस प्रस्ताव को मंजूरी दिलाई ताकि छत्तीसगढ़ के शहर वैश्विक पहचान बना सकें।
भर्ती जल्द, CGPSC से होगी चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के माध्यम से की जाएगी। इससे राज्य में टाउन प्लानर्स की कमी को दूर किया जा सकेगा और योग्य युवाओं को अवसर मिलेगा।
शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों में उत्साह
इस निर्णय से NIT रायपुर, CSVTU भिलाई जैसे संस्थानों के अर्बन प्लानिंग के छात्र उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी और उन्हें सरकारी रोजगार के सुनहरे अवसर मिलेंगे।