बिलासपुर – छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तंबाकू व्यापारी सुंदरदास एंड कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि जीएसटी चोरी की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
प्रोपराइटर संजय आहूजा के ठिकानों पर छापा
बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में स्थित संजय आहूजा के घर और फैक्ट्री पर जीएसटी अधिकारियों की टीम ने दस्तावेजों की गहन जांच की। अधिकारियों ने व्यापारी और उनके कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
जीएसटी चोरी की आशंका, हो सकती है बड़ी कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक, जीएसटी चोरी से जुड़े अहम सबूत मिलने की संभावना जताई जा रही है। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि यदि कोई अनियमितता पाई जाती है तो व्यापारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस को बड़ा झटका: वरिष्ठ नेता ने पार्टी छोड़ी, कई कार्यकर्ता भी साथ…
व्यापार जगत में हड़कंप, कई दस्तावेजों की हो रही जांच
छापेमारी की खबर फैलते ही बिलासपुर के व्यापारिक संगठनों में हलचल तेज हो गई है। फिलहाल जीएसटी विभाग सभी वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच कर रहा है और जल्द ही आगे की कार्रवाई तय होगी।