रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना : नवजात को तालाब में फेंकने वाली महिला गिरफ्तार, युवक की बहादुरी से ऐसे बची मासूम की जान….

14
रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना : नवजात को तालाब में फेंकने वाली महिला गिरफ्तार, युवक की बहादुरी से ऐसे बची मासूम की जान….

टीकमगढ़, मध्यप्रदेश। जिले के बम्होरी कला गांव में एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने 25 दिन के नवजात शिशु को तालाब में फेंक दिया, लेकिन मौके पर मौजूद एक सजग युवक ने जान पर खेलकर मासूम की जान बचाई। घटना शनिवार दोपहर की है और मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है।

तालाब में डूब रहा था नवजात, युवक ने समय रहते बचाया

घटना महेंद्र सागर तालाब की है, जहां लल्लन रैकवार नामक युवक ने डूबते हुए बच्चे को देखा और बिना समय गंवाए तालाब में कूदकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला।
बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ. पी.एल. विश्वकर्मा के मुताबिक मासूम को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और वह एनआईसीयू में भर्ती है।

महिला हिरासत में, मानसिक दबाव बनी वजह

पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला की पहचान मिथिला लोधी के रूप में हुई है, जिसकी शादी दिसंबर 2024 में दमोह जिले के बकस्वाहा निवासी सुजान सिंह लोधी से हुई थी।
महज 6 महीने में डिलीवरी होने पर ससुराल वालों ने बच्चे की वैधता पर सवाल उठाए, जिससे महिला मानसिक तनाव में आ गई। घटना के वक्त महिला मायके में थी और उसकी मां भी मौजूद थी।

महिला की उम्र की हो रही पुष्टि, पुलिस कर रही सघन जांच

पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने बताया कि महिला किशोर प्रतीत हो रही है, इसलिए आधार कार्ड और शैक्षणिक प्रमाण पत्र मंगवाए गए हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सघन जांच की जा रही है।

रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना: कलयुगी पिता 5 साल तक अपनी नाबालिग बेटियों से रेप करता रहा, ऐसे सामने आई सच्चाई…

जरूरी जानकारी एक नजर में:

  • 🗓️ घटना तिथि: शनिवार, जून 2025

  • 📍 स्थान: महेंद्र सागर तालाब, बम्होरी कला गांव, टीकमगढ़

  • 👶 नवजात की स्थिति: गंभीर, NICU में भर्ती

  • 👩‍⚖️ आरोपी महिला: मिथिला लोधी (उम्र की पुष्टि जारी)

  • 👮‍♂️ पुलिस थाना: कोतवाली, टीकमगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here