गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के बम्हेटा गांव में डेयरी संचालक संजय यादव के प्राइवेट पार्ट काटने के सनसनीखेज मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पहले इसे अपराध समझा जा रहा था, लेकिन अब सामने आया है कि संजय ने किन्नर गुरु बनने की चाह में खुद ही अपना प्राइवेट पार्ट कटवाया था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
📌 खुद दी थी 10 हजार की सुपारी!
🔹 पुलिस जांच में सामने आया कि संजय यादव ने ही 10 हजार रुपये देकर अपनी इच्छा से यह करवाया।
🔹 उसका मकसद था मौजूदा किन्नर गुरु पारो को जेल भिजवाकर खुद किन्नर गुरु बनना।
🔹 इस मामले में जोगेंद्र, तानिया खान उर्फ बंगालन और ब्रह्म सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
📌 बेहोश कर काटा गया प्राइवेट पार्ट
✔ घटना 28 फरवरी की रात की है, जब संजय यादव अपने घर में अकेले सो रहे थे।
✔ तीनों आरोपियों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर संजय को बेहोश किया।
✔ बेहोशी की हालत में उनका प्राइवेट पार्ट काटा और उसे लेकर फरार हो गए।
सुहागरात पर दूल्हे को पिला दी नशीली चाय, फिर दोस्तों को अंदर बुलाकर किया ये कांड, अगले दिन जो हुआ…
📌 परिवार को दी गई थी गुमराह करने वाली जानकारी
🚔 घटना के बाद संजय के भांजे जितेंद्र ने आरोप लगाया था कि चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
🚔 शुरुआती जांच में संजय ने खुद को पीड़ित बताया, लेकिन पुलिस की कड़ी पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई।