रायगढ़ जिले में मानसून आने से पहले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत ने डेंगू को लेकर एडवाइजरी जारी की है। डेंगू के मामलों में बारिश के दौरान तेज़ी से बढ़ोतरी होती है, क्योंकि एडीज मच्छर साफ और ठहरे पानी में पनपते हैं।
डेंगू के प्रमुख लक्षण – पहचानिए समय रहते
डेंगू की शुरुआत में निम्न लक्षण देखे जा सकते हैं:
-
तेज बुखार और सिरदर्द
-
मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
-
आंखों के पीछे दर्द (जो आंख घुमाने पर बढ़ता है)
-
जी मिचलाना, उल्टी
-
गंभीर मामलों में नाक, मसूड़ों से खून आना और स्किन पर रैशेस
रोकथाम के उपाय – घर और आसपास रखें साफ
स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी के मुताबिक डेंगू से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय:
-
कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के बर्तन, फ्रिज ट्रे आदि में पानी जमा न होने दें
-
नारियल का खोल, टूटे बर्तन या टावर जैसी जगहों पर पानी न रुकने दें
-
खिड़की और दरवाजों पर मच्छरदानी या जाली लगाएं
-
फुल स्लीव कपड़े पहनें और मच्छरदानी का उपयोग करें
वर्कआउट से पहले चाहिए भरपूर एनर्जी? अपनाएं सत्तू, मिलेगा नेचुरल प्रोटीन और तगड़ी ताकत….
साफ-सफाई ही बचाव का सबसे बड़ा हथियार
एडीज मच्छर दिन में काटते हैं और इनके प्रकोप को रोकने के लिए घरों और आसपास की साफ-सफाई बनाए रखना जरूरी है।
सरकार की सक्रिय पहल से लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा रही है।
डेंगू से सतर्क रहें, लक्षण दिखें तो डॉक्टर से संपर्क करें
यदि आपको ऊपर बताए गए लक्षण महसूस हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।