गुजरात में दिल दहला देने वाली वारदात, चाकू से गोदकर की निर्मम हत्या
गांधीनगर, गुजरात से एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है, जहां दो भाइयों ने अपनी मां के अफेयर से नाराज होकर एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने चाकू से वार कर न केवल उसे मौत के घाट उतारा, बल्कि उसकी आंतें तक निकालकर फेंक दीं। इस जघन्य अपराध के चलते पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
हत्या का कारण: 15 साल पुराना रिश्ता बना मौत की वजह
पुलिस जांच में पता चला है कि हत्या के आरोपी संजय ठाकोर (27) और जयेश ठाकोर (23) ने 45 वर्षीय रतनजी ठाकोर को मौत के घाट उतारा। वजह थी – उनकी मां के साथ रतनजी का 15 साल पुराना रिश्ता, जिससे दोनों भाई बेहद नाराज थे। उनका मानना था कि यह रिश्ता उनके दिवंगत पिता की यादों का अपमान है और पूरे परिवार के लिए शर्मिंदगी का कारण बना हुआ था।
पहले दी थी चेतावनी, नहीं माना तो कर दी हत्या
एफआईआर के अनुसार, संजय और जयेश ने कई बार रतनजी को चेतावनी दी थी कि वह उनकी मां से दूर रहे, लेकिन रतनजी ने इसे नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद, दोनों भाइयों ने खतरनाक योजना बनाई और रविवार को चाकू और लोहे की रॉड से लैस होकर हमला कर दिया।
CG – 9 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, खेत में मिला शव, हत्या की हो रही गहरी आशंका….
रतनजी अपने साथी जिकुजी परमार के साथ निर्माण कार्य में व्यस्त था, तभी दोनों भाइयों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। जब मजदूरों और जिकुजी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन्हें भी धक्का देकर हटा दिया और बाइक से फरार हो गए।
मोबाइल लोकेशन से पकड़े गए आरोपी
हत्या के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को उनके मोबाइल फोन की लोकेशन के जरिए ट्रैक किया और गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों भाइयों पर हत्या और उकसाने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल, पूरे मामले की गहन जांच जारी है।