पाकुड़, झारखंड। रिश्तों की कड़वाहट और गुस्से के एक खौफनाक मंजर ने पूरे इलाके को दहला दिया। पति ने जब पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाया, तो गुस्साई पत्नी ने ईंट से उसके सिर और प्राइवेट पार्ट पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के धरनीपहाड़ गांव से सामने आई है।
पति के आरोप पर भड़की पत्नी, बेरहमी से मार डाला
गुरुवार को लोफड़ा पहाड़िया और उसकी पत्नी कमली पहाड़िन के बीच शराब पीने और अवैध संबंधों को लेकर झगड़ा हुआ। नशे में धुत लोफड़ा ने पत्नी पर चरित्र को लेकर आरोप लगाए, जिससे गुस्से में आकर कमली ने अपना आपा खो दिया।
ईंट से वार कर की निर्मम हत्या
झगड़ा इतना बढ़ गया कि कमली ने पति के सिर और प्राइवेट पार्ट पर ईंट से वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से लोफड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट भी बरामद कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्रूरता की सारी हदें पार: पहले बछड़े पर बाइक चढ़ाने की कोशिश, फिर सिर पर…. अंत में….
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि झारखंड के गोड्डा जिले में भी वरुण मंडल नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के शक में उसकी हत्या करवाई थी। उसने दो लोगों को सुपारी देकर पत्नी की गला दबाकर हत्या करवाई थी।