छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 19 वर्षीय युवक निंदू कुजूर की मौत की गुत्थी पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सुलझी। बताया गया कि 15 अप्रैल को निंदू का अपने ही गांव के 18 वर्षीय राजेश नगेसिया से मामूली विवाद हो गया था, जो बाद में जानलेवा हमला बन गया।
बांस के डंडे से हमले में फटी आंत, मौत के बाद उजागर हुआ सच
विवाद के दौरान राजेश नगेसिया ने बांस के डंडे से निंदू पर हमला किया था। इस हमले में निंदू कुजूर के पेट में गंभीर अंदरूनी चोटें आईं, जिससे उसकी आंत फट गई। गंभीर हालत में भी निंदू दो दिन तक जीवित रहा, लेकिन 17 अप्रैल को नहाते समय उसकी मौत हो गई।
परिजनों की शिकायत और पीएम रिपोर्ट ने खोला राज
निंदू की मौत के बाद 16 अप्रैल को परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। बतौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पीएम रिपोर्ट में सामने आया कि युवक की मौत अंदरूनी रक्तस्राव और आंत व फेफड़ों में चोट के कारण हुई थी।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, कबूल किया जुर्म
पुलिस की जांच और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हो गया कि हमला राजेश नगेसिया ने किया था। हिरासत में लिए जाने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि विवाद के बाद गुस्से में उसने बांस के डंडे से निंदू को पीटा था।
हत्या का मामला दर्ज, आरोपी जेल भेजा गया
सीतापुर एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने बताया कि लगातार दो हफ्ते की जांच और पीएम रिपोर्ट के आधार पर धारा 103(1) BNS के तहत हत्या का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया गया है।