रायपुर के कमल विहार (कौशल्या विहार) सेक्टर-9 में रविवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। समाज की मर्यादा का पालन करवाने की कोशिश करने वाले डॉक्टर सुजीत परिहार को प्रेमी युगल ने बेहद क्रूरता से पीट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर पर पत्थर लगने के कारण डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
आपत्तिजनक स्थिति में थे युवक-युवती, टोका तो बरपा दिया कहर
डॉ. सुजीत परिहार, जो भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सदस्य और पूर्व जेसीआई रायपुर मेडिको सिटी के वाइस प्रेसिडेंट हैं, इलाके से गुजर रहे थे। तभी उन्होंने एक युवक-युवती को आपत्तिजनक स्थिति में देखा और सामाजिक मर्यादा का हवाला देते हुए शांति से समझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों गुस्से से आगबबूला हो गए।
पत्थर से सिर पर हमला, डॉक्टर गंभीर रूप से घायल
प्रेमी युगल ने पहले डॉक्टर को लात-घूंसे मारे, फिर पत्थर से सिर पर हमला कर दिया। हमले में डॉक्टर बुरी तरह लहूलुहान हो गए, जिन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमलावर युवक हिरासत में, केस दर्ज
घटना के बाद पुलिस ने हमलावर युवक मोहन यादव को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। वहीं डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब युवती की भूमिका की भी जांच कर रही है।