दिल दहला देने वाली वारदात: शादी से बचने के लिए बॉयफ्रेंड ने की प्रेमिका की हत्या, कॉल हिस्ट्री से ऐसे खुला राज…

21
दिल दहला देने वाली वारदात: शादी से बचने के लिए बॉयफ्रेंड ने की प्रेमिका की हत्या, कॉल हिस्ट्री से ऐसे खुला राज...

रायपुर : रायपुर में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी से बचने के लिए उसकी निर्मम हत्या कर दी। पुलिस जांच में कॉल डिटेल्स और चैट हिस्ट्री से इस हत्याकांड का खुलासा हुआ। आरोपी ने पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया और पहचान छिपाने के लिए शव पर तेजाब डाल दिया।

हत्या की पूरी प्लानिंग

घटना 30 जनवरी की है, जब आरोपी विवेक सोना ने अपनी प्रेमिका रचना सोना को मिलने बुलाया। वह उसे बाइक पर बिठाकर रायपुर से खारुन नदी होते हुए अमलेश्वर ले गया। आरोपी ने 30 से 35 किलोमीटर तक घूमते हुए हत्या के लिए सुनसान जगह तलाशी।

फिर प्रेमिका की हत्या कर दी

  • आरोपी रचना को खमरिया गांव के खेतों के बीच बनी एक झोपड़ी में ले गया।
  • वहां शादी को लेकर दोनों में बहस हुई, जिसके बाद उसने रचना का गला घोंट दिया।
  • पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर तेजाब डालकर भाग निकला।

कॉल डिटेल से खुला हत्या का राज

  1. 31 जनवरी को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हुई – रचना के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट लिखवाई।
  2. पुलिस ने कॉल डिटेल्स खंगाले – आखिरी कॉल बॉयफ्रेंड विवेक सोना से हुई थी।
  3. मोबाइल चैट से खुला लव अफेयर का राज – रचना लगातार शादी के लिए दबाव बना रही थी।
  4. आरोपी ने पूछताछ में गुमराह करने की कोशिश की – लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उसने सच कबूल लिया।

हत्या का स्थान क्यों चुना गया?

  • खेत बंजर होने के कारण वहां कोई आता-जाता नहीं था।
  • हवा की दिशा ऐसी थी कि शव की बदबू दूर तक नहीं फैल सकी।
  • मुख्य सड़क से डेढ़ सौ मीटर अंदर खेतों के बीच यह झोपड़ी थी।

हत्याकांड का खुलासा: झाड़-फूंक करने वाले की हत्या, पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा…

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सरस्वती नगर थाना प्रभारी रविंद्र यादव के अनुसार, हत्या की पूरी साजिश आरोपी ने पहले ही रची थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here