CG- दिल दहला देने वाला हत्याकांड : फूफा से अवैध संबंध के शक में पति बना हैवान, फिर जो किया…

25
दिल दहला देने वाला हत्याकांड : फूफा से अवैध संबंध के शक में पति बना हैवान, फिर जो किया...

बिलासपुर, छत्तीसगढ़: अवैध संबंधों के संदेह ने एक और शादीशुदा महिला की जान ले ली। पति ने अपनी पत्नी पर फूफा से संबंध होने का शक किया और इसी शक में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव को झाड़ियों में फेंककर आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया

कैसे हुआ यह दिल दहला देने वाला हत्याकांड?

  • पीड़िता की पहचान: मृतका की पहचान बंगालीपारा निवासी दुर्गा उर्फ ऐश्वर्या खैरवार के रूप में हुई।
  • आरोपी पति संतोष खैरवार को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका अपने फूफा के साथ अवैध संबंध है
  • दोनों के बीच अक्सर इसी बात पर झगड़े होते थे, जिससे तंग आकर पत्नी मायके (कोरबा) चली गई
  • सोमवार को संतोष अपनी पत्नी को मायके से मनाकर वापस लाया
  • देर रात, जब पत्नी शौच के लिए बाहर गई, तो पति उसका पीछा किया और नहर किनारे दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी
  • शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया

पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला

  • बुधवार सुबह खमतराई इलाके में नहर किनारे महिला का शव मिला
  • पुलिस ने जांच शुरू की और सोशल मीडिया पर महिला की तस्वीर वायरल की
  • महिला के हाथ पर ‘AK’ नाम का गोदना (टैटू) था, जिससे पहचान में आसानी हुई।
  • पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने गृहग्राम एरमसाही में छिपा हुआ है
  • पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
  • आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया

CG- शक ने कर दिया पूरे परिवार का खात्मा, जानें क्या है पूरा मामला…..

हत्या से इलाके में सनसनी, पुलिस जांच जारी

  • इस हत्याकांड ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया
  • पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है
  • आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here