रायपुर-बलौदाबाजार रोड पर देर रात हुई वीभत्स दुर्घटना
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार ने सड़क पार कर रहे ठेला चालक रमेशू साहू (उम्र 55) को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि वह करीब 3 किलोमीटर तक कार के साथ घसीटता चला गया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखकर हर कोई सन्न है।
रात 12 बजे हुआ दर्दनाक हादसा
घटना 19 जून की आधी रात रायपुर से बलौदाबाजार की ओर जा रही कार की है। सारागांव के पास सड़क पार कर रहे रमेशू साहू को कार ने तेज रफ्तार में टक्कर मारी और फिर उसे ठेले सहित दूर तक घसीटती चली गई।
स्थानीय लोगों ने रमेशू को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गांव वालों का गुस्सा फूटा, चौकी घेराव और चक्काजाम
हादसे की खबर मिलते ही सारागांव और खरोरा के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
-
नाराज ग्रामीणों ने रायपुर-बलौदाबाजार रोड पर चक्काजाम कर दिया
-
खरोरा पुलिस चौकी का घेराव किया
-
ग्रामीणों ने सुबह 6 बजे तक आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की,
वरना आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
कार जब्त, मालिक का नाम सामने आया
-
ग्रामीणों ने जिस ब्रेज़ा कार से हादसा हुआ, उसे वहीं रोककर पुलिस को सौंप दिया।
-
जांच में सामने आया कि वाहन ‘गुरुचरण ज्वेलर्स, खरोरा’ के मालिक सतवीर सिंह चावला के नाम पर रजिस्टर्ड है।
-
पुलिस ड्राइवर की पहचान और लाइसेंस की वैधता की जांच कर रही है।
CCTV फुटेज ने खोला सारा सच
सड़क किनारे लगे CCTV कैमरों की फुटेज में साफ दिखा कि:
-
कैसे तेज रफ्तार ब्रेज़ा ने ठेले सहित चालक को टक्कर मारी
-
किस तरह वाहन बिना रुके 3 किलोमीटर तक घसीटता रहा
-
वीडियो में हादसे की रफ्तार, लोकेशन और समय की पुष्टि हुई है।