छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ इलाके में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशहाल परिवार को गम में डुबो दिया।
हादसे की जगह: सुरही नदी पुल, गंडई थाना क्षेत्र
भीषण सड़क हादसे में
-
परमेश्वर निर्मलकर (दादा)
-
डिकेश निर्मलकर (पोता) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इंद्राणी निर्मलकर (दादी) गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद
हादसा गंडई-कवर्धा मुख्य मार्ग पर स्थित सुरही नदी पुल के पास हुआ, जब पीछे से तेज रफ्तार में आ रही हाइवा वाहन ने बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी।
कहां से लौट रहे थे पीड़ित?
परिवार साजा ब्लॉक के ग्राम पदमी का रहने वाला है। वे लमरा गांव में बेटी के घर से बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक घटना घटी।
शोक में डूबा गांव, हर आंख नम
इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। दो जिंदगियों के असमय अंत से गांव में मातम पसरा हुआ है।