जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी ऑपरेशन के बीच राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान देकर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर देशविरोधी ताकतों से सांठगांठ का आरोप लगाया है।
गृह मंत्री का आरोप: राहुल गांधी कर रहे हैं ‘पीठ पीछे गड़बड़ी’
गृह मंत्री विजय शर्मा ने दावा किया कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में राहुल गांधी की भूमिका संदिग्ध है। उन्होंने कहा:
“मेरे पास ऐसे प्रमाण हैं जिनसे यह सिद्ध होता है कि राहुल गांधी नक्सल अभियान को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि देश के सबसे बड़े आंतरिक संकट – नक्सलवाद को लेकर केंद्र और राज्य सरकार गंभीर है, लेकिन विपक्ष के कुछ नेता पीठ पीछे गड़बड़ी कर रहे हैं।
तेलंगाना सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने पर उठे सवाल
गृहमंत्री ने यह भी बताया कि तेलंगाना की ओर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला, जिस पर उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी की भूमिका पर शक जताया।
ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट: 31 नक्सली ढेर, 450 IED और भारी हथियार बरामद
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में 21 दिनों तक चला ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट अब तक का सबसे बड़ा नक्सल अभियान साबित हो रहा है।
अभियान की प्रमुख उपलब्धियां:
-
21 मुठभेड़: 21 अप्रैल से 11 मई तक
-
31 माओवादी ढेर, जिनमें 16 महिला माओवादी शामिल
-
35 हथियार बरामद
-
450 IED, 818 बीजीएल शेल, 899 डेटोनेटर बंडल जब्त
-
216 माओवादी बंकर और ठिकानों को नष्ट किया गया
इन मुठभेड़ों में जो शव मिले हैं, वे प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) की PLGA बटालियन नंबर 01, तेलंगाना राज्य समिति और दंडकारण्य विशेष जोनल समिति के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं।
गृह मंत्रालय का संदेश: नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी रहेगी
गृह मंत्री विजय शर्मा ने दोहराया कि सरकार नक्सलियों के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस पॉलिसी” पर काम कर रही है और किसी भी राजनैतिक दबाव में आकर कार्रवाई नहीं रुकेगी।