महाराष्ट्र के जलगांव जिले में ऑनर किलिंग की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। MBBS पास बेटी द्वारा 12वीं पास युवक से शादी करना उसके पिता को इतना नागवार गुज़रा कि उसने शादी की रस्म के दौरान ही अपनी बेटी और दामाद को गोली मार दी।
घटना में:
-
त्रिप्ती वाघ की मौके पर ही मौत हो गई।
-
अविनाश वाघ गंभीर रूप से घायल हो गया है और पुणे के ससून अस्पताल में भर्ती है।
मेडिकल स्टूडेंट त्रिप्ती की ‘पसंद की शादी’ बनी मौत की वजह
घटना शनिवार रात चोपड़ा तहसील की है, जहां त्रिप्ती अपने होने वाले पति अविनाश की हल्दी रस्म में शामिल होने पहुंची थीं।
रिटायर्ड CRPF अधिकारी पिता किरण मांगले, अपने बेटे निखिल के साथ वहां पहुंचा और गुस्से में आकर लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी और दामाद पर गोली चला दी।
-
गोली लगते ही त्रिप्ती की मौके पर मौत हो गई।
-
अविनाश को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पुणे रेफर किया गया।
बाप नहीं हैवान है ये… घर पर अकेली थी बेटी, हाथ-पैर बांधकर बुझाई जिस्म की आग, जाने पूरा मामला…
आरोपी पिता और बेटे पर हत्या का केस दर्ज, पिता ICU में भर्ती
वारदात के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपी पिता किरण मांगले की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
-
आरोपी फिलहाल जलगांव के निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर है।
-
बेटे निखिल मांगले को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अविनाश की मां की शिकायत पर दोनों आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।