रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कुछ रईसजादों ने कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए खुद को पुलिस अफसर, जज और ACB अधिकारी बताकर फर्जी नेमप्लेट और लाल-नीली बत्ती वाली गाड़ियों में घूम-घूमकर रील्स बनाईं। यह हरकतें VIP रोड, एयरपोर्ट रोड और नवा रायपुर में कैमरे में कैद हो गईं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
ट्रैफिक नियमों की खुली उड़ाई धज्जियां
वीडियो में युवकों को तेज रफ्तार से कार चलाते और ट्रैफिक सिग्नल को नजरअंदाज करते हुए देखा गया है। गाड़ियों पर संवैधानिक पदों की फर्जी नेमप्लेट और सरकारी लाइट लगाकर ये युवा न सिर्फ कानून तोड़ते, बल्कि आम जनता की सुरक्षा को भी खतरे में डालते नजर आए।
पुलिस का एक्शन मोड: जांच शुरू
एएसपी लखन पटले ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वायरल वीडियो को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को कानूनी सजा जरूर दी जाएगी।