जशपुर, छत्तीसगढ़: जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने दोस्त की गला घोंटकर हत्या कर दी। वजह चौंकाने वाली थी — दोस्त ने उसकी गर्लफ्रेंड से शारीरिक संबंध बनाने की जिद की थी। गुस्से में आकर आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
दोस्ती की आड़ में खौफनाक इरादा, खेत में रची गई हत्या की साजिश
यह सनसनीखेज वारदात भाथुडांड गांव की है, जहां 3 अप्रैल को एक युवक की लाश खेत में मिली। मृतक की पहचान सुधन दास (20 वर्ष) के रूप में हुई जो रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र का निवासी था।
पुलिस जांच में खुला राज: यूट्यूब से सीखा सबूत मिटाना
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पहले आरोपी जयशंभु दास (20 वर्ष, निवासी बेंदोपानी) ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बनाई। पर जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई, तो पुलिस की सख्ती में उसने अपना गुनाह कबूल लिया।
CG BREAKING: केवल 48 घंटे में सुलझा हत्याकांड, प्रेम प्रसंग बना जानलेवा, दोस्त ही निकला कातिल….
यूट्यूब से सीखा कैसे बनाएं हत्या को आत्महत्या जैसा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने हत्या के बाद यूट्यूब पर एक वीडियो देखा, जिसमें हत्या को सुसाइड दिखाने और सबूत मिटाने के तरीके बताए गए थे। उसने उसी अनुसार शव का झाग पोछा, बाइक छिपाई और शादी समारोह में जाकर खुद को सामान्य दिखाने की कोशिश की।
48 घंटे में खुला हत्या का राज, पुलिस टीम को मिला इनाम
जशपुर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त जांच के चलते 48 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा हो गया। एसएसपी ने पूरी टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। मामले की जांच में तकनीकी विश्लेषण और मनोवैज्ञानिक पूछताछ ने अहम भूमिका निभाई।