खौफनाक वारदात: समोसे के 20 रुपए मांगने पर युवक ने दुकानदार पर उबलता तेल उड़ेला, दो भाई झुलसे, जाने पूरा मामला…

52
खौफनाक वारदात: समोसे के 20 रुपए मांगने पर युवक ने दुकानदार पर उबलता तेल उड़ेला, दो भाई झुलसे, जाने पूरा मामला...

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भिलाई के बैकुंठधाम मंदिर क्षेत्र में एक सनकी और नशे में धुत युवक ने समोसे के सिर्फ 20 रुपए मांगने पर दुकानदार पर खौलता तेल उड़ेल दिया। इस दर्दनाक हमले में समोसा ठेले के मालिक प्रकाश प्रजापति और उसके भाई दीपक गंभीर रूप से झुलस गए। भीड़ ने आरोपी इमरान को पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।

समोसा खाने आया, पैसे मांगे तो मचाया बवाल

घटना मंगलवार शाम करीब 7 बजे की है। इमरान नामक युवक नशे में था और समोसा खाने दुकान पर आया। प्रकाश प्रजापति ने थोड़ी देर इंतजार करने को कहा, जिससे इमरान आगबबूला हो गया। पहले तो गाली-गलौज की और फिर जब प्रकाश ने उससे 20 रुपए मांगे, तो वह और भड़क गया।

बोला “तू जानता नहीं मुझे”, और कर दिया खौफनाक हमला

इमरान ने कहा, “तू जानता नहीं मुझे” और इसी दौरान गर्म तेल का भगोना उठाकर प्रकाश पर फेंक दिया। इससे प्रकाश का चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गया, जबकि भाई दीपक जो उसे बचाने आया, उसका भी हाथ जल गया। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

जनता ने आरोपी को दबोच कर पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपी इमरान को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है

CG News: तालाब में डूबने से दो मासूम बहनों की मौत, दादी के साथ गई थीं नहाने, गांव में पसरा मातम…

सवालों के घेरे में सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी और सुरक्षा

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि शहर में खुलेआम नशाखोरी पर कब लगेगा लगाम? छोटे व्यापारियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को और कठोर कदम उठाने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here